Sunday, October 14, 2012

परसों रात, तुम्हारी याद बहुत आयी

परसों रात, तुम्हारी याद बहुत आयी


इतना रोये कि नींद भी बड़ी गहरी आई


लिपटना चाहा तो बिस्तर में तुम न थे

जो ढूँढा तो समझा, अब हम, हम न थे


अब ये समा है, तुम ख्वाब में भी आते नहीं

अब लगता है की हम, जिंदा है ही नहीं


तुम आओगे, इसकी हमें उम्मीद भी नहीं

भुलाना तुमको, हमारे बस में भी तो नहीं


परसों रात, तुम्हारी याद बहुत आयी

इतना रोये कि नींद भी बड़ी गहरी आई

एक और रात गुज़ार लेने दो मुझे

ए दोस्त,इतनी जल्दी क्यों संभालते हो मुझे


ग़म को थोडा और महसूस कर लेने दो मुझे



ग़म में डूबा हूँ, पर मेरी फ़िक्र तुम न करना

थोड़ी देर और शराब पी लेने दो मुझे


साथ छोड़ा नहीं जिसने, वो तो ये ग़म ही है

थोड़ी देर और इससे गुफ्तगू कर लेने दो मुझे


इसे थोडा और नजदीक से जान लेने दो मुझे

ग़म के साथ एक और रात गुज़ार लेने दो मुझे

मुझे चलना होगा

काफी लम्बा सफ़र है, पर मुझे चलना होगा


राह जो बनी नहीं, वही से गुज़रना होगा


पत्थर भी है, कांटे भी बिछे है राह पर यहाँ

ज़िन्दा हूँ आज, तो फिर कुछ दूर और चलना होगा


चलते है सब वहाँ, खेत किसीने बनाया है जहां

कोई और घना जंगल है जिससे मुझे निकलना होगा



राह की खातिर, मुझे कुछ दूर और चलना होगा

जहां कोई नहीं चला, उस राह पर मुझे चलना होगा

क्या दुनिया बनायीं है तूने रे खुदा

क्या दुनिया बनायीं है तूने रे खुदा


अब सच्चा कोई शायद यहाँ नहीं रहता

आलम ऐसा है यहाँ कि

अब तो दुश्मन भी दुश्मनी का इज़हार नहीं करता

लो और एक शब् कटती है, उनके इंतज़ार में

लो और एक शब् कटती है, उनके इंतज़ार में


विसाल की आस में, या फिर ऐतबार में


कोने में शम्मा वो जलती ही रही,नूर के इंतज़ार में

दिल भी तो अपना जलता ही रहा उनके प्यार में



नींद में सिरहाने बैठता है कोई, नहीं वो बेज़ार में

रूह तो हमारी खो चुकी है अब इस गुबार में



आता है अक्सर जो सरोश नूर-ए-ग़ैब में

सुलाता है वो फिर रूह को, किसी फिरदौस में



विसाल: मुलाक़ात

ऐतबार: भरोसा

सिरहाने: सर के पास

गुबार: cloud

सरोश: फ़रिश्ता

नूर-ए-ग़ैब : Mysterious light

फिरदौस: जन्नत

खुदा नहीं मिला तो यहाँ रोता कौन है

खुदा नहीं मिला तो यहाँ रोता कौन है


वैसे उसके इंतज़ार में यहाँ जीता कौन है


कल तक हम भी सोचते थे की वो आएगा कभी

कल आएगा भी तो उसके लिए यहाँ रुकता कौन है


खुदा तो आखिर खुदा है, कोई आशना नहीं

ऐतबार उसपे करके चैन से सोता कौन है


जीते थे हम भी कभी उसके नक्श-ओ-कदम पर

आज खुदा को खो कर यहाँ कुछ खोता कौन है


बहुत सताया है प्यार में उसने हमको

अब उससे उम्मीद मोहोब्बत की करता कौन है



वो दिन भी थे, हम उनसे मांगते थे कुछ

आज खुदा से विसाल की दुआ करता कौन है




आशना: दोस्त


ऐतबार: भरोसा


विसाल: मुलाक़ात

Monday, October 8, 2012

सुनता नहीं कोई

सुनता नहीं कोई, फिर बोलने की बेचैनी क्यों है
पढ़ता नहीं कोई, फिर लिखने की बेक़रारी क्यों है

अंधे है सब, फिर शब् से इन्हें शिकायत क्यों है
इंसा ही नहीं यहाँ, फिर इंसानियत की वक़ालत क्यों है

ग़श में है सब, फिर ग़मगुस्सार का इंतेज़ार क्यों है
ग़ैरत पाले है सब, फिर प्यार का ऐतबार क्यों है

मुखौटा पहने है सब, फिर आईने की ज़रुरत क्यों है
मरते है सब, फिर जीने की चाह, ता क़यामत क्यों है